Paris, France
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इस साल बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। इस वक्त वो अपनी आगामी फिल्म ‘लूप लपेटा’ की शूटिंग कर रही हैं और उन्होंने अब फिल्म में अपने लुक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें उनका नया हेयर स्टाइल देखने को मिल रहा है। फोटो में तापसी पन्नू का नया लुक काफी आकर्षित लग रहा है, अभिनेत्री के बालों की चोटी के साथ उनमें बैंड बाधें भी नजर आ रही हैं।
तापसी पन्नू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘जब आखिरी बार आपने कुछ पहली बार नया काम किया था। सावी लूप लपेटा ‘बता दें कि सावी फिल्म में उनके किरदार का नाम है। हाल ही में तापसी ने अपनी फिल्म लूप लपेटा का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसमें वो टॉयलेट शीट पर बैठी दिख रही हैं। फिल्म में उनके लुक को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
Voir cet article sur Instagram
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने फिल्म का फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘लाइफ में कभी कभार ऐसा टाइम आता है, जब हम खुद से ये सवाल करना पड़ता है कि ये मैंने यहां कैसे खत्म कर दिया मैं भी ये सोच रही थी। नहीं … नहीं इस शीट के बारे में नहीं लाइफ के बारे में हाय, मैं सावी इस क्रेजी यात्रा में आपका स्वागत है। ‘
बता दें कि फिल्म लूप लपेटा साल 1998 में आई जर्मन फिल्म रन लोला रन की आधिकारी रीमेक है। आपको बता दें कि तापसी पन्नू ने हाल ही अपनी फिल्म रश्मि रॉकेट की शूटिंग को भूज में पूरा कर लिया है। फिल्म रश्मि रॉकेट एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें में वो एक गुजराती एथलीट की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में उनके साथ अभिषेक बनर्जी और प्रियांशु भी अहम किरदार निभा रहे हैं।
इसके अलावा तापसी पन्नू हसीन दिलरुबा और शाबाश मिट्ठू में भी लीड किरदार निभा रही हैं। फिल्म शाबाश मिट्ठू भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज की बायोपिक है। जिसमें वो मिताली राज का किरदार निभा रही हैं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर, ऑडियो न्यूज़, और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
N’oubliez pas de ppartager l’article sur Instagram et Facebook) !
0 Comments